Thursday, January 23, 2025

अहमदाबाद किताब मेले में वामपंथी लेखकों का कार्यक्रम रद्द, हिन्दू कर रहे थे विरोध: वेबसाइट भी हुई डाउन

वामपंथी लेखकों को आमंत्रित करने पर उठे विवाद के बाद बुधवार (4 दिसम्बर, 2024) को अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय किताब मेले (AIBF) का एक सत्र रद्द कर दिया गया। यह कार्यक्रम बुधवार को शाम 5:45 बजे होना था। इसमें वामपंथी लेखक सैवी कर्नेल और किरण मनराल को बुलाया गया था।

दोनों लेखकों को ‘अंडरकवर हीरोइन्स: रीइमेजिनिंग द रोल ऑफ वीमेन’ शीर्षक से आयोजित सत्र में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था। हालाँकि, उनकी वामपंथी विचारधारा के चलते लोगों ने इसका विरोध किया। लोगों के विरोध के चलते यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा जारी नए शेड्यूल में इस कार्यक्रम का जिक्र नहीं है।

इस बीच, अहमदाबाद किताब मेले की आधिकारिक वेबसाइट को भी अस्थायी रूप से बंद किया गया है। इसे लेखकों और बोलने वालों की नई सूची और नए कार्यक्रम के साथ फिर से चालू किया जाएगा।