Tuesday, June 17, 2025

अहमदाबाद के ‘मिनी बांग्लादेश’ में गरजे बुलडोजर, 2000+ अवैध निर्माण ध्वस्त: फर्जी दस्तावेजों से बसे घुसपैठियों की धरपकड़ जारी, 143 हुए डिपोर्ट

अहमदाबाद के चंडोला तालाब क्षेत्र में मंगलवार (20 मई 2025) से एक बार फिर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। अब तक इस इलाके में 2000 से अधिक अवैध मकान और दुकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। कार्रवाई के लिए 50 बुलडोजर, 50 डंपर और 25 हिताची मशीनें तैनात की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत करीब 3000 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ क्राइम ब्रांच, SOG, साइबर क्राइम और SRP की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं।

इससे पहले 29 अप्रैल 2025 को डिमॉलिशन के पहले चरण में 500 से अधिक निर्माण ढहाए गए थे और 890 संदिग्ध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से 243 की पहचान पक्के तौर पर बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई। इनमें से 143 को अब तक डिपोर्ट किया जा चुका है।

यह इलाका ‘मिनी बांग्लादेश‘ के नाम से कुख्यात है और 1200 हेक्टेयर में फैला हुआ है। जाँच में सामने आया कि लल्ला बिहारी नाम के दबंग अपराधी पैसे लेकर इन घुसपैठियों को बसाया और उनके लिए फर्जी दस्तावेज, दुकानें व रोजगार तक की व्यवस्था की।