Tuesday, March 18, 2025

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 15 बांग्लादेशियों को किया डिपोर्ट, सेक्स रैकेट में थे शामिल: फर्जी कागज बनाने वाले गैंग का भी भंडाफोड़

देश भर में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद में 15 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार करके डिपोर्ट किए गए हैं। यह घुसपैठिए नाबालिग लड़कियों की तस्करी और उनसे देह व्यापार करवाने में भी लिप्त थे।

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने इस कार्रवाई की जानकारी एक्स पर दी है। ‘अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने देश विरोधी गतिविधियों पर कार्रवाई की 15 घुसपैठियों को भेजा गया बांग्लादेश।”

हर्ष सांघवी ने बताया है कि वेश्यावृत्ति के लिए नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा घुसपैठियों के लिए नकली दस्तावेज बनाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ भी किया गया है।

हर्ष सांघवी ने बताया कि छापेमारी में 50 घुसपैठियों को हिरासत में लिया गया है और इनमें से 15 लोग को वापस बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि आगे बाक़ी लोग को भी वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा।