Saturday, July 12, 2025

बोइंग के ड्रीमलाइनर विमानों की होगी जाँच, DGCA ने लिया फैसला: अहमदाबाद एयर इंडिया मामले के बाद उठाया कदम, ब्लैक बॉक्स बरामद

अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून 2025) को हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। हादसे के बाद DGCA ने तुरंत कदम उठाते हुए एयर इंडिया के बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों की सुरक्षा जाँच के आदेश दिए। शुक्रवार को गुजरात ATS ने दुर्घटनास्थल से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) और बीजे मेडिकल कॉलेज की छत से ब्लैक बॉक्स बरामद किया।

डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और ब्लैक बॉक्स जैसे उपकरण हादसे की वजह जानने में मदद करेंगे।

बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। इसके अलावा 12 क्रू मेंबर भी थे। इस हादसे में 241 लोगों की जान चली गई, सिर्फ़ एक यात्री बचा, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।