Monday, July 14, 2025

MBBS के सीनियर छात्रों ने जूनियर से की रैगिंग, 15 हुए सस्पेंड: कॉलेज के एंटी रैगिंग कमेटी अध्यक्ष का बेटा भी शामिल, आंध्रप्रदेश के AIIMS मंगलगिरी का मामला

आंध्र प्रदेश के AIIMS मंगलगिरि में रैगिंग के आरोप में 15 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें तीन छात्रों को 1.5 साल, 4 छात्रों को एक साल और 6 छात्रों को छह महीने के लिए कॉलेज से निकाला गया है। वहीं, जाँच के बाद दो छात्रों को छोड़ दिया गया। इन सभी पर MBBS फर्स्ट ईयर के छात्र पर रैगिंग करने का आरोप है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सस्पेंड किए छात्रों ने जूनियर छात्र की कॉलेज परिसर के UG मेल हॉस्टल में रैगिंग की थी। सीनियर छात्रों ने बताया कि जूनियर ने उनके साथ की छात्राओं से बदतमीजी की थी। इस घटना में जूनियर छात्र के हाथ पर कटने का निशान भी लगा था,छात्र को कॉलेज के अस्पताल में ले जाया गया था। इसके बाद छात्र ने 23 जून 2023 को अधिकारिक ई-मेल के जरिए शिकायत दर्ज की।

कॉलेज के मीडिया सेल से एम नेहा ने बताया की जूनियर छात्र की रैगिंग की शिकायत के बाद पुलिस को भी सूचना दी गई थी। अकैडमिक विभाग की डीन और कॉलेज के एंटी रैगिंग कमेटी की अध्यक्ष डॉ. श्रीमांता कुमार दाश ने मामले में निष्पक्ष जाँच की, जिसके बाद 15 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया। इनमें उनका खुद का बेटा भी शामिल है।