मोहर्रम के मौके पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने के आरोप में AIMIM नालंदा जिलाध्यक्ष शमीम अख्तर को गिरफ्तार किया गया है। वह फेसबुक पर लाइव आकर आपत्तिजनक बातें बोलते हुए नजर आया था।
पुलिस को गुरुवार (03 जून 2025) को सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो की सूचना मिली, जिसमें शमीम अख्तर ने बिहार शरीफ में मोहर्रम जुलूस न निकलने को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने प्रशासन के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था।
वीडियो करीब 8 मिनट लंबा था। इसमें उसने कहा कि 3 साल पहले रामनवमी पर फसाद हुआ इसके कारण मोहर्रम का जुलूस नहीं निकल पा रहा है। इसके बाद उसने कुछ और भड़काऊ बातें भी कहीं। जाँच के बाद इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पाया गया। इसके बाद सोहसराय थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर सर्किल अधिकारी के सामने पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अशांति फैलाने वाले बयानों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया का दुरुपयोग करता है तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट सहित सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि शमीम अख्तर पूर्व में एसडीपीआई का प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुका है और विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है साथ ही उसके घर पर एनआईए की रेड भी पड़ चुकी है।