Wednesday, July 16, 2025

एअर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% कम किए बोइंग 777 और 787, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद लिया फैसला: 6 दिन में 83 उड़ानें हुई रद्द, 1 महीने बाद लागू होगा फैसला

अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए अपने वाइडबॉडी विमानों की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में 15% की कटौती की घोषणा की है। बुधवार (18 जून 2025) को एअर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी।

पोस्ट में बताया गया है, “एयर इंडिया के सामने मौजूद जटिल परिस्थितियों को देखते हुए, हमारे परिचालन की स्थिरता, बेहतर दक्षता सुनिश्चित करने और यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए, एयर इंडिया ने अगले कुछ हफ्तों के लिए वाइडबॉडी विमानों पर अपनी अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में 15% की कटौती करने का फैसला किया है”। विशेष रूप से बोइंग 787 और बोइंग 777 की उड़ानों पर यह कटौती लागू होगी।

एअर इंडिया ने ट्वीट कर कहा, “मिडिल ईस्ट में भू-राजनीतिक तनाव, यूरोप और पूर्वी एशिया के कई देशों के हवाई क्षेत्रों में रात में लागू कर्फ्यू, बेहतर सुरक्षा निरीक्षण और इंजीनियरिंग कर्मचारियों के साथ एअर इंडिया के पायलटों ने कुछ जरूरी सतर्कता बरती है। पिछले 6 दिनों में हमारे अंतर्राष्ट्रीय परिचालन में कुछ व्यवधान आए हैं, जिसके कारण कुल 83 उड़ानें रद्द हुई हैं।”

एयर इंडिया के अनुसार 15 % की यह कटौती 20 जून से लागू की जाएगी और जुलाई के मध्य तक जारी रहेगी।