Saturday, July 12, 2025

अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI 171 का ब्लैक बॉक्स भारत में ही, AAIB कर रहा जाँच: अमेरिका भेजने की खबरों को सरकार ने किया खारिज

अहमदाबाद में 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के ब्लैक बॉक्स की जाँच भारत में ही चल रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार (24 जून 2025) को साफ किया कि ब्लैक बॉक्स को अमेरिका भेजने की खबरें गलत हैं। विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो (AAIB) इसकी जाँच कर रहा है। नायडू ने पुणे में एक समिट के दौरान कहा कि जाँच पूरी गंभीरता से हो रही है और जल्दबाजी नहीं की जाएगी।

यह बयान एक मीडिया रिपोर्ट के बाद सामने आया, जिसमें कहा गया था कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) को विश्लेषण के लिए अमेरिका भेजा जाएगा। जिसे मंत्री ने खारिज कर दिया है।

बता दें कि 12 जून को लंदन जा रही यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही मेघनी नगर में एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में क्रैश हो गई थी, जिसमें 241 लोगों की मौत हुई थी। सिर्फ एक यात्री विश्वास कुमार रमेश बचे थे।

इस हादसे के बाद ब्लैक बॉक्स 13 और 16 जून को बरामद हुए। फिलहाल AAIB, अमेरिका की NTSB और बोइंग के विशेषज्ञ मिलकर कारणों की तह तक जा रहे हैं। सरकार ने तीन महीने में हाई-लेवल कमेटी की रिपोर्ट का वादा किया है।