एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2145 बुधवार (18 जून 2025) की सुबह दिल्ली से बाली के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में ही इंडोनेशिया में सबसे सक्रिया ज्वालामुखी के फटने के बाद उड़ान को वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया।
इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में मंगलवार (17 जून 2025) की शाम माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी में भयंकर विस्फोट हो गया था। राख का गुबार आसमान में 10,000 मीटर यानी 32,800 फीट की ऊँचाई तक उड़ता हुआ दिखा। इसके बाद बाली जाने वाली कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया।
Air India Spokesperson says, "Air India flight AI2145, on 18 June 2025 from Delhi to Bali was advised to return to Delhi due to reports of volcanic eruption near the destination airport Bali, in the interest of safety. The flight safely landed back in Delhi and all passengers…
— ANI (@ANI) June 18, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट के बाद राख को लगभग 150 किमी दूर से देखा जा सकता था। इसके कारण हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
गौरतलब है 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया की कई उड़ानों को अब तक रद्द किया जा चुका है। यात्रियों को रीशेड्यूल, होटल में रुकने और कैंसिलेशन पर पूरे पैसे वापस देने की सुविधा दी जा रही है।