Monday, July 14, 2025

टाटा के बाद एयर इंडिया ने भी की मुआवजे की घोषणा, पीड़ित परिवारों को देगी 25 लाख की मदद: मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल भी बनवाएगी

अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून 2025) को हुए भयानक विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने पीड़ित परिवारों और एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति के लिए राहत राशि की घोषणा की। कंपनी के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने बताया कि मृतकों के परिवारों और जीवित बचे व्यक्ति को 25 लाख रुपये की अंतरिम सहायता दी जाएगी।

यह राशि टाटा संस द्वारा पहले घोषित 1 करोड़ रुपये के मुआवजे के अतिरिक्त है। विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया इस मुश्किल समय में पीड़ितों के साथ खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद कर रही है।

ये हादसा उस समय हुआ, जब लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों समेत 270 लोगों की मौत हुई।

एयर इंडिया घायलों के इलाज और प्रभावित हॉस्टल के पुनर्निर्माण का खर्च भी उठाएगी। कंपनी ने जाँच में पूरा सहयोग देने का वादा किया है और परिवारों के लिए राहत उड़ानें और हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए हैं।