उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एयरफोर्स (नॉर्थ जोन) के चीफ सिविल इंजीनियर (वर्क) 50 वर्षीय सत्येंद्र नारायण मिश्रा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। दरअसल, सुबह तड़के हमलावरों ने उनके घर की खिड़की खटखटाकर सोए हुए मिश्रा को जगाया। उन्होंने जैसे ही खिड़की खोली, हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे परिजन पहुँचे, तब तक हमलावर भाग चुके थे।
मिश्रा का आवास कड़ी सुरक्षा वाले बमरौली इलाके के सेंट्रल एयर कमांड कैंपस के भीतर बनी कॉलोनी में है। प्रयागराज के DIG अजयपाल शर्मा का कहना है कि हमलावर गेट से नहीं आए थे। आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने बाउंड्री वॉल फाँदकर कैंपस में घुसे थे। आसपास के CCTV में एक संदिग्ध दिखा है, जिसकी पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को कई साक्ष्य मिले हैं।
बिहार के सासाराम के रहने वाले इंजीनियर मिश्रा की हत्या की जाँच में पुलिस पारिवारिक या निजी रंजिश, टेंडर से जुड़ा मामला या ऑफिस के कर्मियों की मिलीभगत आदि एंगल से भी जाँच कर रही है। मृतक के मोबाइल को जब्त करके उसके डेटा से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। एसएन मिश्रा ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी थे। एयरफोर्स भी अपने स्तर पर मामले की जाँच कर रही है।