साल 2024 में भारत में विभिन्न एयरलाइनों को 1000 के करीब फर्जी बम धमकियाँ मिली हैं। ये जानकारी केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने राज्यसभा में दी। उन्होंने बताया भारत में विभिन्न एयरलाइनों को 994 बम की धमकियाँ मिलीं, जो सभी फर्जी साबित हुईं।
मोहोल ने बताया कि अगस्त 2022 से लेकर 13 नवंबर 2024 तक कुल 1,143 बम धमकी भरे कॉल या संदेश प्राप्त हुए। इनमें से 27 धमकियाँ अगस्त से दिसंबर 2022 के बीच आईं, जबकि 2023 में ये संख्या बढ़कर 122 हो गई। सबसे अधिक, जनवरी 2024 से लेकर नवंबर 2024 तक, कुल 994 धमकियाँ मिलीं।
बता दें कि इन फर्जी धमकियों के खतरे का सामना करने के लिए मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन सुरक्षा अधिनियम, 1982 और विमान (सुरक्षा) नियम, 2023 में संशोधन करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत हर हवाईअड्डे पर एक विशेष समिति तैनात की गई है जो बम धमकी के खतरों का आँकलन करती है और आवश्यक कार्रवाई करती है।