महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के बाद एनसीपी प्रमुख अजीत पवार और भतीजे रोहित पवार आमने-सामने आए तो एक मजेदार दृश्य देखने को मिला। यहाँ अजीत पवार ने अपने भतीजे से मजाक करते हुए उनसे आशीर्वाद लेने को कहा।
दोनों की मुलाकात राज्य के पहले मुख्यमंत्री वाई बी चव्हाण की पुण्यतिथि के अवसर पर हुई। यहाँ अजीत पवार ने उन्हें देख कहा, “इधर आओ, मेरा आशीर्वाद लो। तुम मुश्किल से ही जीत पाए हो और अगर मैंने तुम्हारी सीट पर प्रचार किया होता तो सोच लो क्या हुआ होता।” इसके बाद अजीत पवार और रोहित पवार हँसते हुए नजर आए।
Karad, Maharashtra: At a event, Rohit Pawar met Ajit and Sharad Pawar. Rohit touched Ajit Pawar's feet, and Ajit jokingly said, "If I had held my rally, you would have lost" pic.twitter.com/G5naHxKgsu
— IANS (@ians_india) November 25, 2024
बता दें कि रोहित पवार ने अहिल्यानगर जिले की करजत जामखेड़ सीट से चुनाव लड़ा था। यहाँ एनडीए की ओर से राम शिंदे को उतारा गया था। राम शिंदे ने रोहित को करारी टक्कर दी। यही वजह है कि रोहित केवल 1243 वोटों से ही जीत पाए।