Friday, March 21, 2025

‘आशीर्वाद लो मेरा! रैली करता तो सोच लो क्या होता’: अजीत पवार ने भतीजे की 1243 वोटों से हुई जीत पर लिए मजे, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के बाद एनसीपी प्रमुख अजीत पवार और भतीजे रोहित पवार आमने-सामने आए तो एक मजेदार दृश्य देखने को मिला। यहाँ अजीत पवार ने अपने भतीजे से मजाक करते हुए उनसे आशीर्वाद लेने को कहा।

दोनों की मुलाकात राज्य के पहले मुख्यमंत्री वाई बी चव्हाण की पुण्यतिथि के अवसर पर हुई। यहाँ अजीत पवार ने उन्हें देख कहा, “इधर आओ, मेरा आशीर्वाद लो। तुम मुश्किल से ही जीत पाए हो और अगर मैंने तुम्हारी सीट पर प्रचार किया होता तो सोच लो क्या हुआ होता।” इसके बाद अजीत पवार और रोहित पवार हँसते हुए नजर आए।

बता दें कि रोहित पवार ने अहिल्यानगर जिले की करजत जामखेड़ सीट से चुनाव लड़ा था। यहाँ एनडीए की ओर से राम शिंदे को उतारा गया था। राम शिंदे ने रोहित को करारी टक्कर दी। यही वजह है कि रोहित केवल 1243 वोटों से ही जीत पाए।