OpIndia is hiring! click to know more
Saturday, April 12, 2025

बंगाल के रास्ते 23 साल पहले भारत में घुसा था बांग्लादेशी शाहिद, मालदा से दिल्ली होते हुए पहुँचा था अजमेर: पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने अजमेर से 40 वर्षीय मोहम्मद शाहिद नाम के एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। शाहिद 23 साल पहले 17 साल की उम्र में बांग्लादेश के हिल्ली से पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से घुसा था। वह कुछ दिन मालदा में रहा और वहाँ से दिल्ली आ गया। दिल्ली से वह अजमेर चला गया। तब से वह वहीं रह रहा था। वह बांग्लादेश के जिला निफामारी के सैदपुर गाँव का रहने वाला है।

अजमेर की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा की अगुवाई में बांग्लादेशियों की धर-पकड़ के लिए की जा रही कार्रवाई में शाहिद पकड़ा गया है। इससे पहले टीम ने 20 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। पुलिस अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए जालियान कब्रिस्तान, अन्दकोट, नई सड़क, तारागढ़ की पहाड़ी, सोहल खंभा दरगाह और बड़े पीर का चिल्ला सहित अन्य संदिग्ध इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया।