Thursday, June 12, 2025

यह मामला गरीब यादव घर की बेटी का, छोटी बहन के मान-सम्मान के लिए संघर्ष करूँगा: अनुष्का का भाई आया सामने, तेज प्रताप के साथ शादी की तस्वीरें हुई थी वायरल

तेज प्रताप यादव के अनुष्का यादव से संबंध सामने आने के बाद यादव परिवार में बहस छिड़ी हुई है। अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने सामने आकर इस मामले में मीडिया से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि ये मामला एक यादव गरीब घर की बच्ची का है। छोटी बहन के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए संघर्ष करेंगे।

News18 को दिए गए इंटरव्यू में आकाश यादव ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से आग्रह किया है कि दो परिवारों की इज्जत नीलाम होने से रोका जाए। उन्होंने कहा, “ये पर्सनल लाइफ है, मीडिया में डिस्कस नहीं करता। लालू यादव और तेजस्वी यादव से आग्रह करता हूँ कि दो परिवारों की इज्जत नीलाम होने से रोका जाए।”

तेज प्रताप यादव को RJD और घर से निकाले जाने पर कहा, “जल्दबाजी में घर से निकालना सही नहीं है। ये मुगल-ए-आजम का दौर नहीं है। ये संविधान और लोकतंत्र का दौर है। हमें नहीं लगता है कि इस वजह से पार्टी से निकालना चाहिए। आराम से बात करना चाहिए था।”

उन्होंने इस वाकया को सूर्यवंशम फिल्म का नजारा बताया। कहा कि लालू यादव का निर्णय सूर्यवंशम फिल्म की याद दिलाता है। आकाश ने कहा, “लालू यादव इन चीजो में संज्ञान लें। अगर इस लड़ाई को रोका नहीं गया तो दूर तक जाएगी।”