Wednesday, April 30, 2025

‘ब्लडी हिंदू राम के बास्ट#$@ चिल्ड्रेन’: जबलपुर में स्कूल चलाने वाले ने लिखा, MP पुलिस ने केरल तक पीछा कर पकड़ा

जबलपुर के जॉय स्कूल के मालिक अखिलेश मेबन को केरल से गिरफ्तार कर लिया गया। अखिलेश मेबन ने व्हाट्सएप पर भगवान राम और हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक स्टेटस लिखा था- “Bloody Hindu Ram ke bastard children”।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये सब बीते रविवार (30 मार्च 2025) को हुए धर्मांतरण विवाद से शुरू हुआ। एक क्रिश्चियन मिशनरी को धर्मांतरण के आरोप में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने पीटा था। इससे गुस्साए अखिलेश मेबन ने ये स्टेटस डाला, जिससे शहर में बवाल मच गया। हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं, संतों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया था और उसकी गिरफ्तारी की माँग की थी।

पुलिस को खबर मिली कि वो बांधवगढ़ में छिपा है, फिर पता चला कि रात को घर आया और नागपुर भाग गया। दर्जनों पुलिस टीमों ने उसकी तलाश की। आखिरकार एक दोस्त से फोन कॉल के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस हुई। जबलपुर पुलिस ने केरल पुलिस के साथ मिलकर अखिलेश मेबन को पकड़ लिया।