जबलपुर के जॉय स्कूल के मालिक अखिलेश मेबन को केरल से गिरफ्तार कर लिया गया। अखिलेश मेबन ने व्हाट्सएप पर भगवान राम और हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक स्टेटस लिखा था- “Bloody Hindu Ram ke bastard children”।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये सब बीते रविवार (30 मार्च 2025) को हुए धर्मांतरण विवाद से शुरू हुआ। एक क्रिश्चियन मिशनरी को धर्मांतरण के आरोप में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने पीटा था। इससे गुस्साए अखिलेश मेबन ने ये स्टेटस डाला, जिससे शहर में बवाल मच गया। हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं, संतों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया था और उसकी गिरफ्तारी की माँग की थी।
Jabalpur, Madhya Pradesh: Akhilesh Meban, accused of derogatory remarks against Lord Ram, was arrested at Kochi Airport by CISF
— IANS (@ians_india) April 5, 2025
ASP Samar Verma says, "A serious matter came to light on the 1st and the police immediately registered an FIR and began searching for the accused…… pic.twitter.com/c9S0PRegsu
पुलिस को खबर मिली कि वो बांधवगढ़ में छिपा है, फिर पता चला कि रात को घर आया और नागपुर भाग गया। दर्जनों पुलिस टीमों ने उसकी तलाश की। आखिरकार एक दोस्त से फोन कॉल के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस हुई। जबलपुर पुलिस ने केरल पुलिस के साथ मिलकर अखिलेश मेबन को पकड़ लिया।