Friday, June 13, 2025

परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ बीच में छोड़ी, अक्षय कुमार ने ₹25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा: कहा- कॉन्ट्रैक्ट साइन कर एडवांस फीस ली, फिर अचानक छोड़ दी फिल्म

अक्षय कुमार ने परेश रावल पर ‘हेरा-फेरी 3’ फिल्म को बीच में छोड़ने के लिए ₹25 करोड़ का जुर्माना लगाया है। फिल्म के मूल कलाकार अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है, लेकिन अब परेश रावल के फिल्म छोड़ने से एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

परेश रावल ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट कर स्पष्ट किया था कि उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ से हटने का फैसला किसी ‘क्रिएटिव डिफरेंस’ के कारण नहीं लिया है। उन्होंने यह भी साफ किया कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है और वह निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति प्यार, सम्मान और आस्था रखते हैं।

हालाँकि, अब खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के माध्यम से परेश रावल को ₹25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय ने परेश पर ‘नॉन-प्रोफेशनल‘ होने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि परेश ने फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर एडवांस फीस ली थी, जिसके बाद उन्होंने अचानक फिल्म छोड़ दी। इससे प्रोडक्शन हाउस को करोड़ों का नुकसान होने का दावा किया जा रहा है।