Wednesday, July 16, 2025

शफी कुरैशी ने नमाजियों के बीच मस्जिद में फोड़ा अपना सिर, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती: इलाज के दौरान हुई मौत, यूपी के अलीगढ़ का मामला

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के इगलास क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। 30 साल का टेंपो चालक शफी कुरैशी सराय बाजार की मस्जिद में नमाज के दौरान अचानक बेकाबू हो गया। उसने हंगामा मचाया और सिर पटककर खुद को घायल कर लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया, जिन्होंने शफी को हिरासत में लिया।

पुलिस के मुताबिक, थाने ले जाते समय भी शफी ने वाहन में सिर पटकना जारी रखा और अजीब हरकतें कीं। हालत बिगड़ने पर उसे पहले सीएचसी और फिर अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस के गलत व्यवहार से शफी की जान गई। दूसरी ओर इंस्पेक्टर का कहना है कि शफी कर्ज में डूबा था, नशे का आदी था और मानसिक रूप से बीमार था। उसका आगरा में इलाज भी चल रहा था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण पता चलेगा।