इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फेक न्यूज की फैक्ट्री कहे जाने वाले Alt News के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर लगी रोक को 16 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने जुबैर को राज्य सरकार की ओर से दाखिल जवाब के खिलाफ अपना पक्ष रखने के लिए 10 दिन का समय दिया है। यह मामला जुबैर के उस ‘X’ (पहले ट्विटर) पोस्ट से जुड़ा है, जिसमें उसने यति नरसिंहानंद का वीडियो शेयर किया था।
जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव की बेंच ने यह आदेश जुबैर की एफआईआर को चुनौती देने याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। इससे पहले 20 दिसंबर को हाईकोर्ट ने जुबैर को ‘दुर्दांत अपराधी नहीं’ कहते हुए उसकी गिरफ्तारी पर 6 जनवरी तक रोक लगाई थी। इस बीच उससे पुलिस ने पूछताछ भी किया था।
बता दें कि मंदिर समिति से जुड़ी उदिता त्यागी ने AltNews के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ थाना कविनगर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता उदिता त्यागी ने उसपर पुराने और एडिटेड वीडियो पोस्ट कर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है।