इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लखनऊ विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी को अंतरिम जमानत दे दी है। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में विवादित पोस्ट किया था। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 25 अगस्त 2025 तय की है।
डॉ. काकोटी ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। मंगलवार (10 जून 2025) को मामले में हुई सुनवाई के दौरान डॉ. काकोटी के वकील ने दलील दी कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। न ही उन्होंने कभी किसी धरना-प्रदर्शन में भाग लिया।
बता दें कि काकोटी सोशल मीडिया पर व्यंग्यात्मक डॉ. मेडुसा नाम से जानी जाती हैं। काकोटी ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने भारत सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि धर्म के नाम पर भेदभाव करना भी आतंकवाद है।
प्रोफेसर के यह वीडियो पाकिस्तान में खूब वायरल हुआ था। इसके बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की माँग की गई थी। मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य जतिन शुक्ला ने लखनऊ के हसनगंज पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की।