Tuesday, March 25, 2025

यति नरसिंहानंद पर करो कार्रवाई, बयानों को सोशल मीडिया से हटाओ: इलाहाबाद HC पहुँचे यूसुफ और जाकिर

गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर हुई है। इस याचिका में माँग की गई है कि यति नरसिंहानंद को आपत्तिजनक बयानबाजियों से रोका जाए।

जानकारी के मुताबिक, ये याचिका मोहम्मद यूसुफ और जाकिर हुसैन मुस्तफा शेख द्वारा दायर की गई है। दोनों याचिकाकर्ताओं ने यति नरसिंहानंद पर कार्रवाई के साथ माँग की है कि उनके दिए बयान सोशल मीडिया से भी हटाए जाएँ क्योंकि इनसे सौहार्द बिगड़ सकता है।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले यति नरसिंहानंद ने गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद से इस्लामवादी उनके खिलाफ कार्रावाई की माँग कर रहे थे। इतना ही नहीं, सैंकड़ों की तादाद में इस्लामी भीड़ को डासना मंदिर घेरे देखा गया था। हालाँकि बाद में गाजियाबाद पुलिस की सतर्कता से उस स्थिति पर काबू पा लिया गया था।