साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन तेलंगाना हाई कोर्ट से चार हफ्ते की अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल से आज (14 दिसंबर) सुबह जाकर रिहा हो गए। बीती रात उन्होंने जमीन पर सोकर बिताई। बताया जा रहा है कि इस एक रात में उन्हें कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया गया।
13 दिसंबर को पुलिस ने उन्हें एक महिला की मौत के सिलसिले मामले में गिरफ्तार किया था। बाद में निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और अपने खिलाफ दायर शिकायत रद्द करने का अनुरोध किया। साथ ही बेल माँगी। उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दी।
कोर्ट के फैसले के बाद अल्लू अर्जुन 14 दिसंबर की सुबह जेल से रिहा हुए और अपने आवास पहुँचे। उन्होंने कहा, “मैं इस प्यार के लिए धन्यवाद देता हूँ। चिंता की बात नहीं है। मैं ठीक हूँ और कानून का पालन करने वाला नागरिक हूँ। मैं परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। जो हुआ उसके लिए खेद है।”