अलकायदा से जुड़े आतंकवादियों ने मंगलवार (1 जुलाई 2025) को तीन भारतीय नागरिकों को अपहरण कर लिया। आतंकियों ने पश्चिम अफ्रीकी देश माली में एक आतंकी हमले के दौरान इन्हें जबरदस्ती बंधक बना लिया।
इस अपहरण की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े संगठन ‘जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन’ (JNIM) ने ली है। दरअसल मंगलवार (1 जुलाई ) को अलकायदा के कुछ हमलावरों के माली के कायेस स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री फैक्ट्री परिसर में हमला किया। इसके बाद वहाँ काम करने वाले तीन भारतीय नागरिकों को बंधक बना लिया।
इसकी जानकारी देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि वह माली की राजधानी बमाको में स्थित भारतीय दूतावास स्थानीय प्रशासन, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क में है। और माली सरकार से तीनों भारतीयों की तत्काल और सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की है।
Press Release on the recent development in Mali
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) July 2, 2025
🔗 : https://t.co/KgWle9Gv7l
सरकार ने माली में रहने वाले सभी भारतीयों से सतर्क रहने और भारतीय दूतावास से संपर्क में रहने का आग्रह किया है।