उत्तर प्रदेश के संभल जिले में माँ पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर फल विक्रेताओं ने हमला कर दिया। ये घटना संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के जनता पेट्रोल पंप के पास की है, जहाँ नखासा थाना इलाके के मंडली समसपुर गाँव के श्रद्धालु बस से जा रहे थे। देर रात बस हाईवे पर रुकी और लोग फल खरीदने उतरे। फलों की कीमत पर बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
संभल में संतरे के रेट पर संघर्ष। फल विक्रेताओं और श्रद्धालुओं में खूब लाठी–डंडे चले। ये श्रद्धालु माता पूर्णागिरी देवी दर्शन करने जा रहे थे। pic.twitter.com/WGo5goWDD0
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 22, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फल विक्रेताओं ने लाठी-डंडों से श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। एक महिला श्रद्धालु ने बताया, “उन्होंने हमें बुरी तरह मारा और पैसे भी छीन लिए।” हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रकरण में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के 06 लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) March 22, 2025
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हालात संभाले और कई लोगों को हिरासत में लिया। कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर ने कहा, “विवाद की जाँच चल रही है, वीडियो का संज्ञान लिया गया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”