सीमेंट निर्माता कंपनी अंबुजा सीमेंट्स और ACC भारत को नेट जीरो लक्ष्य को Science Based Targets initiative (SBTi) की मान्यता मिल गई है। यह मान्यता पाने वाली ये भारत की इकलौती सीमेंट कंपनियाँ हैं। इस मान्यता के बाद कंपनियाँ भारत के औद्योगिक डीकार्बनाइजेशन में अहम भूमिका निभाएँगी।
अडानी समूह के सीमेंट बिजनेस के CEO विनोद बहेती ने कहा, “हम अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी जलवायु संकट के हल पर मजबूती से काम कर रहे हैं। SBTi कॉर्पोरेट जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बेहतर मानक है। हमारे लक्ष्यों को SBTi की मान्यता मिलने से हम विकास और पर्यवारण क्षेत्र में काफी काम कर सकते हैं। हम दुनिया के 9वें सबसे बड़े सीमेंट निर्माता हैं और भारत में नेट जीरो मान्यता प्राप्त करने वाली इकलौती कंपनी है।”
उन्होंने आगे कहा कि अडानी समूह ने ग्रीन एनर्जी टारगेट पाने के लिए 100 बिलियन डॉलर निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। इस लक्ष्य को 2030 तक पूरा किया जाना है। इसके तहत रिनुएबल एनर्जी क्षमता को 14.2 गीगावाट से बढ़ाकर 50 गीगावाट की जाएगी।