#WATCH | Gurugram, Haryana: Addressing a public rally in Badshahpur, Union Home Minister Amit Shah says, "The Waqf Board law is causing a lot of problems isn't it? We will improve and make it straight in this winter session…" pic.twitter.com/lzrjMeY7Ef
— ANI (@ANI) September 29, 2024
इस जनसभा में अमित शाह ने कॉन्ग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी और सोनिया गाँधी…कॉन्ग्रेस की तीन पीढ़ियों ने सेना का सम्मान नहीं किया। वन रैंक-वन पेंशन की माँग को पूरा नहीं किया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा किया। वन रैंक-वन पेंशन का तीसरा वर्जन भी पीएम मोदी ने लागू कर दिया है। अब नई तनख्वाह के साथ पेंशन मिलेगी।
इसके बाद अमित शाह ने हरियाणा के नांगल चौधरी में भी जनसभा को संबोधित किया। यहाँ उन्होंने कहा, “एक ओर कॉन्ग्रेस के 10 साल… परिवार और दामाद कल्याण के 10 साल। दूसरी ओर भाजपा के 10 साल… बिना खर्ची, बिना पर्ची युवाओं के विकास के 10 साल। एक ओर कॉन्ग्रेस के 10 साल…लूट के 10 साल। दूसरी ओर भाजपा के 10 साल… सुशासन के 10 साल। एक ओर कॉन्ग्रेस के 10 साल… दलितों और पिछड़ों के अपमान के 10 साल। दूसरी ओर भाजपा के 10 साल… 36 बिरादरी के विकास के 10 साल। इन दोनों के बीच आपको निर्णय करना है।”