Saturday, October 12, 2024

वक्फ बोर्ड के कानून से बहुत परेशानी है न? अमित शाह ने जनता से किया सीधा सवाल, फिर कहा- इस शीत सत्र में इसे सीधा करने का काम करेंगे

हरियाणा के गुरुग्राम के बादशाहपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (29 सितंबर 2024) रैली की। इस दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड का भी मुद्दा उठाया और कहा कि इस वक्फ बोर्ड कानून से बहुत परेशानी है न? इस कानून को शीतकालीन सत्र में सुधार कर इसे सीधा करने का काम करेंगे।

इस जनसभा में अमित शाह ने कॉन्ग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी और सोनिया गाँधी…कॉन्ग्रेस की तीन पीढ़ियों ने सेना का सम्मान नहीं किया। वन रैंक-वन पेंशन की माँग को पूरा नहीं किया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा किया। वन रैंक-वन पेंशन का तीसरा वर्जन भी पीएम मोदी ने लागू कर दिया है। अब नई तनख्वाह के साथ पेंशन मिलेगी।

इसके बाद अमित शाह ने हरियाणा के नांगल चौधरी में भी जनसभा को संबोधित किया। यहाँ उन्होंने कहा, “एक ओर कॉन्ग्रेस के 10 साल… परिवार और दामाद कल्याण के 10 साल। दूसरी ओर भाजपा के 10 साल… बिना खर्ची, बिना पर्ची युवाओं के विकास के 10 साल। एक ओर कॉन्ग्रेस के 10 साल…लूट के 10 साल। दूसरी ओर भाजपा के 10 साल… सुशासन के 10 साल। एक ओर कॉन्ग्रेस के 10 साल… दलितों और पिछड़ों के अपमान के 10 साल। दूसरी ओर भाजपा के 10 साल… 36 बिरादरी के विकास के 10 साल। इन दोनों के बीच आपको निर्णय करना है।”