अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित पाम स्प्रिंग्स शहर में शनिवार (17 मई 2025) को एक फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर बम धमाका हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग घायल हैं। विस्फोट इतना भयानक था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियाँ और दरवाजे उड़ गए। FBI ने दावा किया है कि यह सुनियोजित आतंकी हमला है।
BREAKING: There are multiple casualties and massive destruction after a bomb just exploded near a fertility clinic in Palm Springs, California. pic.twitter.com/G4YkTJTcWK
— Brian Krassenstein (@krassenstein) May 17, 2025
FBI लॉस एंजिलिस के निदेशक अकील डेविस ने कहा, “इस क्लीनिक को जानबूझकर निशाना बनाया गया। दक्षिण कैलिफोर्निया में यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है।” बताया गया कि धमाका क्लीनिक के पास खड़ी एक कार के जरिए हुआ। घटना के बाद उस जली हुई कार का केवल धुरा मिला। इसके अलावा एक AK-47 राइफल भी घटनास्थल से बरामद की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में मृतक व्यक्ति का शव इसी जली हुई कार के पास से मिला है। शक है कि घटना को अंजाम देने में व्यक्ति का हाथ है। घटना की जाँच ATF और FBI की टीम मिलकर कर रही है।