Wednesday, January 8, 2025

डोनाल्ड ट्रंप ने मैप शेयर कर कनाडा को बताया USA का राज्य: कहा- अपना हिस्सा बनाने के लिए सैन्य नहीं आर्थिक ताकत करेंगे प्रयोग, PM जस्टिन ट्रूडो को बता चुके हैं ‘गवर्नर’

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वाँ राज्य बताते हुए एक संयुक्त मैप शेयर किया है। इसको लेकर कनाडा में हलचल मच गई है। उन्होंने मंगलवार (7 जनवरी 2025) को कहा कि वह कनाडा को हासिल करने के लिए ‘सैन्य ताकत’ का नहीं, बल्कि ‘आर्थिक ताकत’ का इस्तेमाल करेंगे। वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर चुके जस्टिन ट्रूडो सहित कई नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Truth सोशल पर ट्रंप ने कहा, “कनाडा में बहुत से लोग 51वाँ राज्य बनना पसंद करेंगे। अमेरिका अब बड़े पैमाने पर व्यापार घाटा और सब्सिडी बर्दाश्त नहीं कर पाएगा, जबकि कनाडा को इसकी सख्त जरूरत है। जस्टिन ट्रूडो को यह बात पता थी, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। अगर कनाडा अमेरिका में शामिल हो जाता है, तो कोई टैरिफ नहीं होगा, टैक्स बहुत कम हो जाएँगे और वे रूसी एवं चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएँगे, जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं। अगर हम साथ मिल जाते हैं तो महान देश बनेेंगे!”

इसके पहले उन्होंने जस्टिन ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर कहा था। दरअसल, पिछले महीने जस्टिन ट्रूडो अमेरिकी दौरे पर आए थे और ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास मार-ए-लागो पहुँचे थे। दोनों ने साथ में डिनर किया था। इसके बाद ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, “कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर करके खुशी हुई। मैं जल्द ही गवर्नर से दोबारा मिलना चाहूँगा, ताकि हम टैरिफ और ट्रेड पर अपनी चर्चा जारी रख सकें। इसके नतीजे बेहतरीन होंगे।”