Monday, July 14, 2025

अमेरिका के 2 सांसदों को बंदूकधारी ने घर में घुसकर मारी गोली… 1 की मौत, 1 की हालत गंभीर: FBI ने शुरू की जाँच, टारगेट पर मिले 70 नाम

अमेरिका में दो सांसदों को उनके घर में घुसकर गोलियों से निशाना बनाया गया। मिनेसोटा के स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और स्टेट रिप्रजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन पर हमला हुआ। इसमें मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की मौत हो गई है। वहीं, जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं।

अधिकारियों ने इस हमले को टारगेट अटैक करार दिया है। वहीं, हमलावर एक मैनिफेस्टो छोड़कर गए हैं। इनमें 70 नाम शामिल हैं, जिनपर ये अटैक किए जाने हैं। यह निशाना बनाकर हत्या करने की धमकी हो सकती है। हालाँकि, FBI और पुलिस अधिकारी हमले के पीछे की साजिश और कारण पता लगाने में जुटी हुई है।

पुलिस अधिकारी मार्क ब्रुली ने बाताया कि हमलावर जिस गाड़ी में बैठकर आए थे। वह बिलकुल पुलिस की SUV स्कवैड कार की तरह लग रही थी। ब्रुली ने कहा कि पुलिस की वर्दी में ही हमलावर घर में घुसे थे। हमलावर अब तक फरार हैं। पुलिस ने चैम्पलिन और ब्रुकलिन पार्क में रहने वाले लोगों से घर में ही रहने की अपील की है।