Friday, January 3, 2025

अल्लाह की राह में मारो और मरो… न्यू ऑरलिंस आतंकी हमले में कुरान कनेक्शन: ISIS आतंकी शम्सुद-दीन जब्बार के घर मिला कुरान का खुला पन्ना

नए साल के उत्सव के दौरान अमेरिका के न्यू ऑरलिंस में 15 लोगों की हत्या करने वाले 42 साल के आतंकी शम्सुद-दीन जब्बार के घर खौफनाक मंजर देखने को मिला है। उत्तरी ह्यूस्टन स्थित ISIS से जुड़े आतंकी जब्बार के घर में बम बनाने की सामग्री और मुस्लिमों के दीनी किताब कुरान मिला है। कुरान का वो हिस्सा खुला हुआ पाया गया, जिसमें हिंसा का महिमामंडन किया गया था।

न्यूयॉर्क पोस्ट द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में जब्बार के बेडरूम में विस्फोटकों को इकट्ठा करने के लिए एक वर्कबेंच दिख रहा है। पास में एक बुकशेल्फ़ के ऊपर कुरान रखी हुई थी, जिसमें आयत 9:111 खुली हुई थी। इस आयत में लिखा था, “वे अल्लाह के लिए लड़ते हैं और मारते हैं और मारे जाते हैं; यह एक बाध्यकारी वादा है …।”

कुरान का वह अंश यानी आयत 9:111, मुस्लिमों की जिम्मेदारी पर प्रकाश डालता है कि वे अल्लाह के दुश्मनों को मार डालें तथा जन्नत में अनंत काल तक रहने के बदले में उस मिशन में मरने को तैयार रहें। वहाँ इस्लाम के बारे में और कई किताबें तथा नमाज़ पढ़ने के लिए एक लपेटा हुआ गलीचा रखा हुआ था।