Monday, July 14, 2025

वीजा चाहिए तो सोशल मीडिया अकाउंट करो पब्लिक- अमेरिका का नया नियम: जाँच के बाद ही छात्रों को मिलेगा जाने का मौका, सुरक्षा का दिया हवाला

अमेरिकी दूतावास ने भारतीय छात्रों सहित दूसरे वीजा आवेदकों को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सार्वजनिक करने के लिए कहा है। अमेरिका का कहना है कि वीजा की प्रक्रिया में सुरक्षा बढ़ाने और आवश्यक जाँच के लिए यह जरूरी है।

ट्रंप प्रशासन ने कुछ दिनों पहले धोखाधड़ी और सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए नए छात्रों के वीजा आवेदनों पर रोक लगा दी थी। अब इसके फिर शुरू होने के बाद ये नया नियम लागू किया गया है।

अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि तत्काल प्रभाव से, एफ, एम और जे वीजा आवेदकों को अमेरिका की तरफ से वीजा आवेदन प्रक्रिया की जाँच में सहायता के लिए अपना सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक करना होगा।

जानकारी के अनुसार इसके तहत अमेरिकी अधिकारी वीजा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के सोशल मीडिया प्रोफाइल की पूरी जाँच करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अमेरिकी संस्थानों में किन छात्रों को अध्ययन करने की अनुमति दी जानी चाहिए और किसे नहीं दी जानी चाहिए।