अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार (2 जनवरी 2025) की रात को हुई गोलीबारी में कम-से-कम चार से पाँच लोग घायल हुए। वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम 24 वर्षीय कोरी वार्ड जूनियर है। बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बारे में सूचना देने वालों को मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने 25,000 डॉलर तक का इनाम देने की घोषणा की है।
A fifth patient, an adult male, was also injured in this incident. Preliminarily, this shooting stemmed from a dispute between known parties.
— DC Police Department (@DCPoliceDept) January 4, 2025
पुलिस विभाग के अनुसार, गोलीबारी के शिकार लोगों में से चार पुरुष और एक महिला है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि यह गोलीबारी ज्ञात पक्षों के बीच विवाद से उपजी है। घटनास्थल एक प्रमुख परिवहन केंद्र के पास है। यह भीड़भाड़ वाला इलाका है। पूरे इलाके को घेरकर पुलिस आरोपितों की पहचान करने में लगी है।