Monday, March 24, 2025

लैंडिग के वक्त हेलीकॉप्टर से टकराया यात्रियों से भारा विमान, क्रैश के बाद दोनों नदी में गिरे: 64 यात्री- 3 सैनिक थे सवार, वाशिंगटन में बचाव कार्य जारी

अमेरिका की राजधानी से कुछ ही किलोमीटर दूर एक बड़ा विमान हादसा गुरुवार (30 जनवरी, 2025) को हो गया। यहाँ रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइन्स का एक छोटा यात्री विमान, अमेरिकी सेना के एक ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर से टकरा गया।

विमान में 64 अबकी हेलिकॉप्टर में 3 सैनिक सवार थे। यह हादसा पास ही स्थित एक नदी के ऊपर हुआ। हेलिकॉप्टर और विमान के टुकड़े हादसे के बाद नदी में गिर गए। राहत और बचाव के काम में एजेंसियाँ लगी हुई हैं। कुछ मौतों की पुष्टि एजेंसियों ने की है, हालाँकि इनकी संख्या सामने नहीं आई है।

हादसे के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति ट्रम्प को भी इस विषय में सूचना दी गई है। हादसा क्यों हुआ, इसकी जाँच की जा रही है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि उन्हें घटना की जानकारी मिल गई है और वह इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं।