अभिनेता आमिर खान ने बॉलीवुड में मशहूर दोनों खान सलमान और शाहरुख के साथ अपनी दोस्ती को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘शाहरुख मेरे पैर चाट रहा था।’ आमिर ने बताया कि वे तीनों मिलकर शराब पीते हैं। यहाँ तक की आमिर ने बताया कि एक बार शाहरुख ने उन्हें ‘छिछोरा’ भी कहा था।
दरअसल, लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में आमिर खान ने निजी जिंदगी के कई पहलुओं पर बात की। इसमें आमिर ने बाताय कि शाहरुख से उनके रिश्तों में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव आया है। आमिर ने बताया कि ‘3 इडियट्स’ के दौरान आपस में ‘छिछोरा’ कहकर मजाक किया करते थे।
लेकिन बाद में रिश्ते बदल गए। फिल्म की प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने एक बार आमिर के प्रमोशन को छिछोरापन तक कह दिया था। हालाँकि, आमिर ने इस पर कहा, “यह शाहरुख की अपनी राय है, मेरे लिए, एक इंसान के तौर पर यह जरूरी अनुभव था।”
वहीं, आमिर ने शाहरुख को लेकर एक मजेदार किस्सा भी साझा किया। आमिर ने कहा, “मैंने पंचगनी के एक फार्महाउस से एक ब्लॉग लिखा था, जिसमें मैंने कहा कि शाहरुख मेरे पैर चाट रहा था। लेकिन असल में यह शाहरुख के नाम पर रखा गया फार्महाउस का कुत्ता था, न कि शाहरुख”