Thursday, January 16, 2025

अमृतसर के मजीठा पुलिस थाने में धमाका… शीशे टूटे, आवाज 2KM दूर तक पड़ी सुनाई, 2 घायल

पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा थाने से बुधवार (4 दिसंबर 2024) रात धमाके की आवाज आई। धमाका इतना तेज हुआ कि थाना प्रभारी के कमरे के शीशे भी टूट गए और आवाज 2 किलोमीटर तक सुनाई पड़ी।

इस धमाके में दो पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की भी सूचना सामने आई है। रात के पौने 10 बजे ये धमाका कैसे हुआ अभी इसे लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं है। अलग-अलग सूत्रों से अलग-अलग बात सामने आ रही है।

जैसे एसएसपी चरणजीत सिंह सोहेल के हवाले से कहा जा रहा है कि ये ब्लास्ट टायर फटने से हुआ है। वहीं पुलिसकर्मियों का कहना कि धमाका सिलेंडर फटने का था। मगर, इन दोनों संभावनाओं से अलग फॉरेंसिक टीम का मानना है कि किसी विस्फोटक से धमाका हुआ है।

बता दें कि इससे पहले राज्य के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार की सुबह हमले की घटना सामने आई थी।