Saturday, July 5, 2025

इधर भारतीय सेना चला रही थी ऑपरेशन सिंदूर, उधर जम्मू से सैन्य ठिकानों की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था ‘गद्दार’: ISI के 2 जासूस पंजाब से गिरफ्तार, मिले थे ₹2 लाख

भारतीय सेना का जवान गुरप्रीत सिंह और उसका साथी साहिल मसीह को अमृतसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी का आरोप है। पिछले 2 महीनों में उन्हें ₹2 लाख मिले, जो गुरप्रीत ने साहिल के बैंक खाते में ऑनलाइन डलवाए थे।

पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी गुरप्रीत ने ISI को कई सैन्य ठिकानों की जानकारी भेजी थी। गुरप्रीत ने जम्मू के अलावा दिल्ली और मेरठ के सैन्य ठिकानों पर भी ड्यूटी की है। पुलिस को शक है कि वह लंबे समय से आईएसआई एजेंट राणा जावेद के संपर्क में था।

गुरप्रीत का संपर्क राणा जावेद से गाँव के एक नशा तस्कर अर्जन ने करवाया था, जो अभी दुबई में है। अर्जन का जल्द ही LOC (लुक आउट सर्कुलर) जारी होगा। कोर्ट ने दोनों आरोपितों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। अन्य सुरक्षा एजेंसियाँ भी इस मामले की गहराई से जाँच कर रही हैं, क्योंकि यह एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।