Wednesday, March 26, 2025

इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन-जीजा मनरेगा मजूदर: रिपोर्ट, दावा- ग्राम प्रधान सास ने बनवाया है कार्ड, खबर नहीं छापने के लिए मिला ‘ऑफर’

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मनरेगा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। जोया ब्लॉक के पलौला गाँव में ग्राम प्रधान गुले आइशा ने अपने परिवार और चहेतों को कागजों में मजदूर बना दिया। सबसे चौंकाने वाला नाम है क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना का, जिनकी सास ही गुले आइशा हैं। शबीना के ससुर शकील और पति गजनबी सारा काम संभालते हैं।

भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पलौला गाँव में 657 मनरेगा जॉब कार्ड हैं, जिनमें 150 सक्रिय हैं। शबीना ने 2022 से 2024 तक 374 दिन मजदूरी की और 70 हजार रुपये कमाए, हालाँकि डर से उनका नाम नवंबर में हटा दिया गया। गजनबी ने भी 300 दिन काम कर 66 हजार रुपये लिए।

दावा है कि गजनबी ने इस खबर को दबाने के लिए पैसे तक ऑफर किए। उसने महेंद्र सिंह धोनी, उत्तराखंड के विधायक उमेश कुमार और अन्य हस्तियों के साथ अपनी तस्वीरें दिखाकर रौब भी झाड़ा।

शबीना के MBBS डॉक्टर देवर आमिर सुहैल ने 284 दिन में 61 हजार कमाए। दूसरा देवर शेखू दिल्ली में वकील है, उसने 290 दिन में 65 हजार से ज्यादा कमाए। गुले आइशा की बेटी नेहा, शकील का भाई शहजर और ठेकेदार जुल्फिकार का इंजीनियर बेटा भी मजदूर बने।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के शौहर शकील की दबंगई की वजह से उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं हो पाती, लोगों को पैसे देकर उनके मुँह बंद करा दिए जाते हैं।