दिल्ली के भोगल में गुरुवार (19 जून 2025) तड़के एक तेज़ रफ़्तार ऑडी कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनकी 1 साल की बच्ची घायल हो गई। बच्ची को AIIMS ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने 21 साल के ऑडी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 3:20 बजे पुलिस को खबर मिली कि भोगल चौक के पास यह हादसा हुआ है। जामिया नगर के रहने वाले परवेज़ और उनका परिवार भोगल चौक से गुजर रहा था, तभी ऑडी ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस वैन से तीनों घायलों को तुरंत AIIMS ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। परवेज़ और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। उनकी बच्ची को भी हल्की चोटें थीं और कुछ देर निगरानी में रखने के बाद उसे भी छुट्टी मिल गई।
हज़रत निज़ामुद्दीन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है और पुलिस ने घटना वाली जगह से ऑडी कार भी बरामद कर ली है।