OpIndia is hiring! click to know more
Monday, April 14, 2025

पवन कल्याण की विदेशी पत्नी ने तिरुमला में करवाया मुंडन, दान किए ₹17 लाख: 8 साल के बेटे की रक्षा की माँगी थी मनौती

आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण की रूसी पत्नी एना लेजनेवा ने भगवान वेंकटश्वर के मंदिर जाकर अपने केश समर्पित कर दिए। उन्होंने अपने 8 साल के बेटे मार्क के लिए मन्नत माँगी थी। बेटा ठीक हुआ तो वह मंदिर पहुँचीं और सिर मुंडवाया। इसके बाद फिर वहाँ के अन्न प्रसादम में 17 लाख रुपए दान भी किए।

कुछ दिनों पहले पवन का बेटा मार्क शंकर सिंगापुर में स्कूल में लगी आग में झुलस गया था। बाद में पवन उसे अपने साथ हैदराबाद ले आए। इसके बाद अपने बेटे की सुरक्षा और सलामती के लिए एना तिरुमला मंदिर पहुँची। मंदिर की पूजा के रीति रिवाजों के तहत उन्होंने अपने बाल दान कर दिए। यहाँ पर बाल दान करने की काफी पुरानी प्रथा है।

जनसेना पार्टी की ओर से जारी एक रिलीज में कहा, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की पत्नी एना ने बेटे की सलामती के लिए मन्नत रखी थी। उसके घायल होने के बाद अब बेटा स्वस्थ है। इसलिए मंदिर की परंपरा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ‘पद्मावती कल्याण कट्टा’ में अपने बाल अर्पित किए।

तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में लोग मन्नत के पूरे होने पर बालों का दान करते हैं। एक तरह से यह भगवान के आशीर्वाद के बदले धन्यवाद कहने का एक तरीका है। बाल के दान को भगवान की पूजा करने से पहले या बाद दोनों तरीकों से किया जा सकता है।