Sunday, June 15, 2025

सनातन की रक्षा के लिए पवन कल्याण की ‘जनसेना’ ने बनाई नई बिग्रेड, नाम रखा- नरसिंह वाराही विंग: सोशल मीडिया में हिंदू घृणा पर रखेगी नजर

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए पार्टी के भीतर एक अलग ब्रिगेड बनाई है। इसका नाम ‘नरसिंह वाराही विंग’ है। पार्टी का यह विभाग उन लोगों पर नजर रखेगी जो सनातन का अपमान सोशल मीडिया पर करते हैं।

पवन कल्याण ने कहा, “मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूँ, लेकिन मैं अपनी आस्था पर अडिग हूँ। जो लोग सोशल मीडिया पर सनातन धर्म पर घृणा फैलाते हैं या अपमानजनक बातें करते हैं, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। इसलिए, मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपनी पार्टी के भीतर ‘नरसिंह वाराही ब्रिगेड’ नाम से एक विंग बना रहा हूँ।”

पवन कल्याण ने इस ब्रिगेड का गठन तिरुपति तिरुमला मंदिर में लड्डुओं में मिलावट की जानकारी बाहर आने के बाद किया है। पवन कल्याण इससे पहले मंदिरों के लिए भी स्वतंत्र बोर्ड बनाने का पक्ष लेते रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में तिरुपति विवाद के बाद एक ‘वाराही घोषणा’ भी जारी की थी।