Wednesday, March 12, 2025

आंध्र प्रदेश की NDA सरकार ने भंग किया वक्फ बोर्ड, जगन सरकार के समय जारी हुआ आदेश लिया वापस: अध्यक्ष के चुनाव पर हाई कोर्ट ने लगा दी थी रोक

आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की एनडीए सरकार ने वक्फ बोर्ड को भंग करने का बड़ा फैसला लिया है। राज्य के कानून और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एन. मोहम्मद फारूक ने शनिवार (30 नवंबर 2024) को इस संबंध में आदेश जारी किए। सरकार ने पुराने आदेश GO-47 को रद्द करते हुए नया आदेश GO-75 लागू किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्री फारूक ने बताया कि वक्फ बोर्ड की पिछली नियुक्तियों को लेकर पिछले साल 21 अक्टूबर को एक याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने मामले में अंतरिम आदेश जारी कर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। इसके चलते बोर्ड में प्रशासनिक और कानूनी अड़चनें आ रही थीं।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने वक्फ बोर्ड के कामकाज में सुधार और अल्पसंख्यक कल्याण को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है। सरकार ने वक्फ संपत्तियों की रक्षा और प्रशासनिक मुद्दों को हल करने के लिए नया आदेश लागू किया है।

इस कदम को वक्फ संपत्तियों और अल्पसंख्यक अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नया आदेश सरकार की इन संपत्तियों के पारदर्शी और प्रभावी प्रबंधन की मंशा को दर्शाता है।