Saturday, April 26, 2025

‘जो मुस्लिम भाइयों-बहनों को आँख दिखाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा’: इफ्तार पार्टी में बोले अजित पवार, कहा- मैं आपके साथ हूँ

भाजपा की नेतृत्व वाली महायुति सरकार में भागीदार राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यंमत्री अजित पवार ने मुस्लिमों को आँख दिखाने वालों को चेतावनी दी है। मुंबई के मरीन लाइन्स में शुक्रवार (21 मार्च) को एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने के दौरान कहा कि जो मुस्लिम भाइयों-बहनों को आँख दिखाएगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वो कोई भी हो। 

पवार ने कहा, “आपका भाई अजीत पवार आपके (मुस्लिमों के) साथ है। कोई भी व्यक्ति जो दो समूहों के बीच लड़ाई पैदा करने की कोशिश करता है और कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेता है, उसे बख्शा नहीं जाएगा… उसे माफ नहीं किया जाएगा। चाहे वो कोई भी हो।” उन्होंने कहा कि यह छत्रपति शिवाजी महाराजा, बाबासाहेब अंबेडकर, ज्योतिबा फूले और शाहूजी महाराज ने सभी धर्मों-जातियों को साथ लेकर उन्नति का मार्ग दिखाया है।

पवार ने आगे कहा, “भारत विविधता में एकता का प्रतीक है। हमें किसी भी विभाजनकारी ताकतों के जाल में नहीं फँसना चाहिए। रमजान केवल एक धर्म तक सीमित नहीं है और यह मानवता, त्याग और आत्म-अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पवित्र महीना लोगों को जरूरतमंदों की पीड़ा को समझने के लिए प्रेरित करता है और न केवल शरीर बल्कि मन और आत्मा को भी शुद्ध करता है।”