Wednesday, April 30, 2025

बीवी के मोबाइल देखने पर भड़क गया साकिब, घोंप दी कैंची: मेरठ पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

मेरठ जिले के लिसाड़ीगेट स्थित इत्तेफाक नगर में साकिब ने मामूली विवाद में अपनी बीवी को कैंची घोंप दी। साकिब का ढाई साल पहले लाइबा नाम की युवती से निकाह हुआ था। हालाँकि, साकिब की पहले से एक बीवी थी। इसको लेकर उसके घर में अक्सर कलह होती रहती थी। मंगलवार (8 अप्रैल 2025) शाम को लाइबा अपने मोबाइल फोन पर कुछ देख रही थी, तभी साकिब ने उसे टोका।

बात-बात में दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में आकर साकिब ने पास में रखी कैंची उठाकर लाइबा की कमर में घोंप दी और वहाँ से फरार हो गया। घटना के बाद मोहल्ले वालों ने लाइबा को गंभीर हालत में अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साकिब को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है।