वक्फ संशोधन विधेयक पर डिबेट के दौरान कॉन्ग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने मंगलवार (2 अप्रैल, 2025) को महिला न्यूज एंकर के साथ बदतमीजी कर दी। उन्होंने न्यूज एंकर पर तंज कसा और ‘मोदी के मामा’ जैसी शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद आजतक की न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप अंजना भड़क गईं।
आलोक शर्मा को लताड़ते हुए अंजना ने कहा, “मुझे लगता है कि आजतक को तय करना होगा कि आगे से इस तरह के प्रवक्ता को बैठाना है या नहीं बैठाना है। डिबेट में आकर चैनल और एंकर पर हमला करना मुझे नहीं लगता कि बर्दाश्त करने की जरूरत है। कॉन्ग्रेस का कोई प्रवक्ता इस तरह की बदसलूकी नहीं करता है और धमकाने की कोशिश नहीं करता।”
"शारीरिक और मौखिक रूप से एब्यूज करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती।
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) April 2, 2025
चैनल फैसला ले कि आलोक शर्मा को इस बहस में कब तक कंटिन्यू करना है।"
टीवी एंकर्स बनाम गैर भाजपा वक्ताओं का द्वंद इस घटना के बाद और गंभीर हो गया है।#anjanaomkashyap #aloksharma pic.twitter.com/43K1YbQrtA
अंजना ने आलोक शर्मा को लताड़ते हुए कहा, “आप जिस तरह से एग्रेसिव होकर डिबेट में व्यवहार करते हैं, यह शर्मनाक है। मैं मजबूर नहीं हूँ कि कोई इस तरह से मुझे फिजिकली और मौखिक रूप से अब्यूज करे मुझे।” इस तरह दौरान शो में अन्य अतिथि भी बैठे हुए थे।
टीवी चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान कॉन्ग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार अपनी बातों और हरकतों के कारण अक्सर विवादों में फँसते रहते हैं। बता दें कि लाइव डिबेट में आलोक शर्मा सीट से खड़े होकर तेज आवाज में हर किसी को अनसुना करते हुए अपनी बात रखने की कोशिश करते नजर आए। अंजना ने आलोक से कहा कि आप आजतक के शो में सिर्फ फैक्ट्स पर बात कीजिए।