महिला ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया है कि वो बांग्लादेश से काफी साल पहले कई इलाकों से होते हुए अजमेर पहुंची थी। इसके बाद लंबे समय से अजमेर में रह रही है।
फूलजान के मुताबिक उसने सुरक्षाकर्मियों से बचते-बचाते चोरी छुपे बेनापोल बॉर्डर क्रॉस किया और भारत में दाखिल हुई। वो खानाबदोश की तरह भारत में जिंदगी गुजार रही थी। अलग अलग जगहों से होते हुए वो अजमेर पहुँची। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
इससे पहले पुलिस ने बांग्लादेशी दंपति हलीमा खातून और रबीउल इस्लाम को पकड़ा था। इनलोगों ने कहा कि 10 साल पहले वो अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुस गए थे और पहचान छुपा कर अजमेर में रह रहे थे
बांग्लादेशियों के अवैध तरीके से भारत में रहने और आपराधिक गतिविधि में शामिल होने की वजह से एसटीएफ ने राजस्थान में अभियान चलाया है। इसके तहत अब तक 35 बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप में रहते हुए पाए गये हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है।