Thursday, December 12, 2024

फास्ट बॉलर अंशुल कंबोज ने रणजी मैच की पारी में लिए सभी 10 विकेट: इतिहास में सिर्फ तीसरा मौका, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

हरियाणा के अंशुल कंबोज ने रणजी क्रिकेट इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वह रणजी ट्रॉफी की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि अंशुल ने केरल के खिलाफ अपनी टीम के पाँचवे राउंड के मैच में हासिल की, जब उन्होंने शौन रोजर को आउट कर अपना दसवाँ विकेट लिया। इससे पहले साल 1956-57 में प्रेमांगसु चटर्जी और 39 साल पहले आखिरी बार 1985-86 में राजस्थान के प्रदीप सुंदरम ने यह कारनामा किया था।

वैसे, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीन अन्य भारतीय गेंदबाज भी रहे हैं—1954-55 में सुभाष गुप्ते, 1998-99 में अनिल कुंबले और 2000-01 में देबासिस मोहंती। सुभाष गुप्ते ने बॉम्बे की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान सर्विसेज के खिलाफ 1954 में ये कारनामा किया था, अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ ही ये कारनामा किया था, तो देबासिस मोहंती ने दिलीप ट्रॉफी मैच के दौरान पारी के सभी 10 विकेट लिए थे।

कंबोज ने दिन की शुरुआत दो विकेट से की थी, और उन्हें इसे हासिल करने के लिए सिर्फ तीन ओवर ही लगे। उन्होंने इस पारी में 30.1 ओवर में 49 रन देकर 10 विकेट लिए।