Tuesday, December 24, 2024

अहमदाबाद किताब मेले में विलियम डेलरिम्पल को न्योते का विरोध, जम्मू-कश्मीर और हिन्दुओं पर उगलता रहा है जहर

गुजरात का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय किताब मेला विवादों में आ गया है। अहमदाबाद में 30 नवम्बर, 2024 से चालू हुए अंतरराष्ट्रीय किताब मेले में घोर वामपंथी विलियम डेलरिम्पल को बुलाया गया है। उसे 7 दिसम्बर, 2024 को मेले में बुलाया गया है। इस मेले को अहमदाबाद नगर निगम और नेशनल बुक ट्रस्ट आयोजित करवा रहा है।

हिन्दू विरोधी विलियम डेलरिम्पल मुगलों की बड़ाई करता रहा है और उनके हिन्दुओं पर अत्याचार को छुपाता रहा है। वह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का भी विरोध कर रहा था। वह CAA क़ानून का भी विरोध करता आया है। यह भी बताया गया है कि वह दिल्ली दंगों पर लिखी गई किताब का प्रकाशन रुकवा रहा है।

विलियम डेलरिम्पल को बुलाए जाने का विरोध लगातार लोग कर रहे हैं। कई हिन्दू हित में लिखने बोलने वाले हैंडल्स ने एक्स (ट्विटर) पर इसका विरोध किया है।