Tuesday, March 18, 2025

समय रैना का ‘कर्जा’ हिंदूफोबिक मुनव्वर फारूकी ने उतारा, कहा- जितना दबाओगे उतना ऊपर आएगा, ‘माता-पिता के संभोग…’ वाली ‘कॉमेडी’ को बताया आर्ट

हिन्दू देवी-देवताओं को अपशब्द कह कर जेल की हवा खा चुका कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी समय रैना के समर्थन में उतर आया है। फारूकी ने समय रैना के समर्थन में एक इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली है।

मुनव्वर फारूकी ने इस स्टोरी में लिखा, “आर्ट जो है, वो स्प्रिंग की है, जितना दबाओगे उतना ऊपर आएगा। मेरा भाई और भी मजबूत होकर आगे आएगा।” फारूकी ने इस स्टोरी में समय रैना के उस शो को आर्ट बताया, जिसमें ‘माता-पिता के साथ सेक्स’ वाली कमेन्ट की गई।

गौरतलब है कि मुनव्वर को हिन्दू देवी-देवताओं पर टिप्पणी के आरोप में 2021 में गिरफ्तार किया गया था। तब समय रैना ने उसका समर्थन किया था। समय रैना ने तब कश्मीरी पंडितों की आड़ लेते हुए मुनव्वर को बचाया था और भारत की न्याय व्यवस्था को कोसा था।