चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच वाले दिन भारत विरोधी नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने किताबुल्ला हमीदुल्ला खान नामक कबाड़ व्यापारी को उसकी बीवी आयशा खान सहित गिरफ्तार किया है।
ये गिरफ्तारी महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले से हुई। इनके खिलाफ इनके पड़ोसियों ने शिकायत दी थी कि मैच वाले दिन रोहित शर्मा के आउट होने पर इन दोनों ने अपने 15 साल के बेटे के साथ भारत विरोधी नारे लगाए।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हमीदुल्लाह खान और उसकी बीवी को पकड़ लिया है। वहीं बेटे को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। वहीं शिवसेना नेता नीलेश राणे की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कबाड़ी व्यापारी की तारकली रोड पर बनी अनधिकृत दुकान को ध्वस्त कर दिया है।