Thursday, December 12, 2024

घर में घुसकर देती थी गाली, चुरा लेती थी गहने: हिरोइन रुपाली गांगुली को ‘बेटी’ ने बताया बेरहम, कहा- वह बहुत काले दिल की महिला

छोटे पर्दे पर पिछले कई सालों से छाई ‘अनुपमा’ उर्फ रुपाली गांगुली पर निजी जीवन में उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं। ईशा का कहना है कि रुपाली गांगुली बहुत बेरहम और काले दिल की महिला है जिसने औरतों के लिए कुछ नहीं किया।

ईशा के अनुसार, रुपाली पहले उनके न्यू जर्सी स्थित घर जाया करती थीं और उनके मम्मी-पापा के कमरे में रहती थीं। इतना ही नहीं ईशा का ये भी कहना है कि रुपाली उनके माँ के गहने तक चुराती थीं और जब वो मुंबई में दादा-दादी से मिलने आती थीं तो रुपाली वहाँ भी आकर उन्हें गाली देती थीं। कहती थीं- ‘तुम अपने पापा की बेटी नहीं हो।’

ईशा वर्मा इन सभी आरोपों को लगाते हुए दावा करती हैं कि उनके पास स्क्रीनशॉट जैसे सबूत नहीं है, लेकिन पुराने एसएमएस आज भी हैं। वहीं रुपाली गांगुली के पति अश्विन का कहना है कि उनकी बेटी बस आहत है इसलिए ऐसे बातें कह रही है। वरना रुपाली के लिए ये बातें सच नहीं है।